पुणे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। फॉलोऑन खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 189 रनों पर ढेर हो गई। भारत की 2013 से लगातार यह 11वीं जीत है। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।