भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में बारिश के कारण खेल रुका, रोहित शर्मा ने बनाए 115 रन

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 (16:04 IST)
विशाखापट्टनम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को यहां शुरू हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
ALSO READ: टेस्ट क्रिकेट में ओपनर रोहित शर्मा की तूफानी पारी, चौकों और छक्कों की बरसात से दिया ट्रोलर्स को जवाब
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 59.1 ओवर में बिना विकेट खोए 202 रन बनाए थे तब दूसरे सत्र के अंतिम लम्हों में खराब मौसम के कारण 8 मिनट पहले चाय का विश्राम लेना पड़ा।
ALSO READ: ओपनर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में भी छाए रोहित शर्मा, पहली ही पारी में जड़ा शतक
ब्रेक के दौरान बारिश होने लगी और डॉ. डीवाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में तीसरे सत्र का खेल शुरू नहीं हो पाया। चाय के विश्राम के समय रोहित शर्मा 115 जबकि मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर खेल रहे थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी