दिलचस्प बात यह है कि दोनों में से कोई भी टीम अब तक एक भी मैच गुलाबी गेंद से नहीं हारी है। यही नहीं दोनों ही टीम का गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच में 100 प्रतिशत रहा है, मतलब यह मैच ड्रॉ भी नहीं हुए, जब भी दोनों टीमों ने गुलाबी गेंद थामी है जीत से कम कुछ नहीं मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में खेले गए सबसे पहले दिन रात्रि टेस्ट में मुश्किल स्थिती में भी न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड को भी ऑस्ट्रेलिया बड़े अंतर से गुलाबी गेंद से हरा चुका है।