रोहित शर्मा और बाबर आजम से मैच के दौरान हुई यह चूक, अपराध कबूला

बुधवार, 31 अगस्त 2022 (18:09 IST)
दुबई: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर एशिया कप 2022 में रविवार को खेले गये ग्रुप-ए मैच में धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है।

रोहित शर्मा और बाबर आज़म की टीम ने निर्धारित समय में दो-दो ओवर कम डाले थे, जिसके बाद आईसीसी मैच रेफ़री जेफ़ क्रो ने दोनों टीमों पर उनकी मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाने का निर्णय लिया।

उल्लेखनीय है कि आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक-कर्मी आचारसंहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, यदि एक टीम निर्धारित समय में एक ओवर कम डालती है, तो खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत मैच फीस जुर्माना लगाया जाता है। भारत और पाकिस्तान ने निर्धारित समय में दो-दो ओवर कम डाले इसलिये दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

दोनों कप्तानों ने अपना अपराध मानते हुए जुर्माना स्वीकार किया, जिसके बाद आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह आरोप मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिलियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलसिरी और चौथे अंपायर गाज़ी सोहेल ने लगाये थे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी