भारत ने राजकोट टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से रौंदा

शुक्रवार, 17 जून 2022 (22:21 IST)
धारदार तेज और स्पिन गेंदबाजी के बलबूते भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से रौंद डाला। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तो की तरह ढह गई और सिर्फ 89 रन बना पाई।

आवेश खान (चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रनों की विशाल जीत दर्ज की। यह रनों के मामले में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है।

.@Avesh_6 scalped 4⃣ wickets and was our top performer from the second innings of the fourth @Paytm #INDvSA T20I.  #TeamIndia

A summary of his performance  pic.twitter.com/4ExtPvIlTB

— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी कभी भी लय में नहीं दिखी।कप्तान टेम्बा बावुमा के तीसरे ओवर में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। प्रोटियाज़ के लिये रासी वैन डर डुसेन ने सबसे ज़्यादा 20 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने 14 और मार्को जैनसेन ने 12 रन बनाये। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज़ 10 रन भी नहीं बना सका और पूरी टीम 87 रन के न्यून स्कोर पर आउट हो गयी।

भारत के लिये आवेश खान ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटके जबकि युज़ी चहल ने चार ओवर में 21 रन के बदले दो विकेट लिये। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

भारत के 169 रन के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान टेम्बा बावुमा के कंधे पर आ लगी, जिसके बाद वह चौथे ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गये। प्रोटियाज़ की मुश्किलें तब बढ़ गयीं जब हर्षल पटेल ने सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक को पांचवें ओवर में रन आउट कर दिया। 13 गेंदें खेलकर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाने वाले डिकॉक के आउट होने के बाद अफ्रीका के 24 रन पर दो विकेट हो गये।

इसके बाद अफ्रीका के विकेटों की झड़ी लग गयी। टीम के सात बल्लेबाज 10 रन से कम के निजी स्कोर पर आउट हुए, जिसमें दो बल्लेबाज़ शून्य पर भी पवेलियन लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम पांच विकेट 14 रन के अंदर गंवाए।

दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह से मैच में हावी रहे। हार्दिक पांड्या (एक ओवर, 12 रन) के अलावा सभी गेंदबाज़ों की इकॉनमी छह रन प्रति ओवर से नीचे रही। आवेश खान ने भारतीय गेंदबाज़ों की अगुवाई करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिये। युज़ी चहल ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अक्षर पटेल ने 3.5 ओवर में 19 रन के बदले एक विकेट झटका। हर्षल पटेल ने अपने दो ओवर में सिर्फ तीन रन देकर डेविड मिलर का बहूमूल्य विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने हमेशा की तरह किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए दो ओवर में आठ रन दिये, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया था। सीरीज़ का अपना पहला मैच खेल रहे लुंगी एनगिदी ने सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ (5) को दूसरे ओवर में ही चलता किया। मार्को जैनसेन ने तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर (4) को आउट किया और भारत ने 24 रन पर ही दो विकेट गंवा दिये।

जल्दी विकेट गंवाने के कारण भारत की शुरुआत धीमी रही और टीम पावरप्ले में सिर्फ 40 रन ही बना सकी। पावरप्ले समाप्त होते ही सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन भी 25 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गये। अपनी पारी में इशान ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

कप्तान ऋषभ पंत (17) और उपकप्तान हार्दिक पांड्या (46) के बीच 41 रन की साझेदारी हुई, लेकिन पंत पारी की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत ने 17 रन बनाने के लिये 21 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाये।

तेरह ओवर की समाप्ति के बाद भारत सिर्फ 81 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में लग रही थी, मगर कार्तिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने सिर्फ 27 गेंदें खेलकर नौ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 55 रन बनाये। पांड्या ने कार्तिक का साथ देते हुए 31 गेंदों पर 46 रन बनाये। अपनी ज़िम्मेदार पारी में पांड्या ने तीन छक्के और तीन चौके लगाये।

Clinical win for #TeamIndia in Rajkot!

The @RishabhPant17-led unit beat South Africa by 82 runs to level the series 2-2.

Scorecard  https://t.co/9Mx4DQmACq #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/fyNIlEOJWl

— BCCI (@BCCI) June 17, 2022
भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 73 रन जोड़े और छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनगिदी ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि मार्को जैनसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, आनरिक नॉर्खेया और केशव महाराज को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

82 रन की इस विशाल जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 2-2 की बराबरी कर ली है। सीरीज़ का पांचवा मुकाबला बेंगलुरू में होगा, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज़ में विजयी होगी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी