मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को अपना 'पेमेंट विजन 2025' दस्तावेज जारी किया, जिसका लक्ष्य डिजिटल भुगतान में 3 गुना वृद्धि करना है। केंद्रीय बैंक डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा तथा नकदी के चलन को कम करने पर जोर देगा।
विजन दस्तावेज का मुख्य विषय- ई-भुगतान सभी के लिए, सभी जगह, हर वक्त है। इसका समग्र उद्देश्य प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुरक्षित, तेज, सुविधाजनक, सुलभ और किफायती ई-भुगतान विकल्प देना है।