भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे मैच के हाईलाइट्स...
रविवार, 10 मार्च 2019 (22:04 IST)
मोहाली। उस्मान ख्वाजा के 91, पीटर हैंड्सकांब के शानदार शतक (117) और एस्टन टर्नर के तूफानी 84 रनों (43 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथा वनडे मैच 4 विकेट से जीतकर पांच वनडे मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया है। पांचवां और निर्णायक वनडे मैच 13 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन (शिखर धवन 143, रोहित शर्मा 95) बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 359 रन बना डाले। चौथे वनडे मैच के हाईलाइट्स...
ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट विकेट से विजयी
पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर
ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में जीत के लिए 359 रन बनाए
भारतीय गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इतने बड़े लक्ष्य का सामना किया
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
एलेक्स कैरी 21 रन पर कैच आउट
बुमराह की गेंद पर कैरी को शिखर धवन ने लपका
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47.4 ओवर में 357/6
46वें ओवर में टर्नर को मिले 2 जीवनदान
टर्नर का कैच पहले केदार जाधव ने और फिर शिखर धवन ने टपकाया
गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी लचर क्षेत्ररक्षण से काफी निराश
47 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 351/5
टर्नर 41 गेंदों पर 81 रनों पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया जीत से केवल 8 रन दूर, 18 गेंद शेष
भारतीय गेंदबाज पस्त
ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे मैच जीतने की दहलीज पर
टर्नर ने ऑस्ट्रेलिया का मैच 'टर्न' किया
वनडे कॅरियर का पहला अर्धशतक टर्नर ने लगाया
46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 333/5
ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों पर जीत के लिए 26 रनों की आवश्यकता
बुमराह की भी जमकर पिटाई, 45वें ओवर में 16 रन दिए
भुवनेश्वर कुमार ने 45वें ओवर में 20 रन लुटाए
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 317 रन
टर्नर 35 गेंदों पर 61 और कैरी 7 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को 30 गेंदों में जीत के लिए 42 रनों की दरकार
युजवेंद्र चहल ने 44वें ओवर में 10 रन लुटाए
44 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 297/5
ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंदों में 62 रनों की जरूरत
टर्नर 42 और एलेक्स कैरी 7 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 98 रनों की दरकार
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 261/4
हैंड्सकोंब 114 और टर्नर 19 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, मैक्सवेल आउट
कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को 23 रनों पर पगबाधा आउट किया
मैक्सवेल रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में पूरी तरह चूक गए
36.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 229/4
82 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 130 रनों की आवश्यकता
35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/3
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 गेंदों में 143 रनों की जरूरत
हैंड्सकोंब 100 और मैक्सवेल 11 रनों पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका, तीसरा विकेट गिरा
उस्मान ख्वाजा केवल 9 रनों से शतक चूके
बुमराह की गेंद पर ख्वाजा का खूबसूरत कैच कुलदीप यादव ने लपका
ख्वाजा ने 99 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे
33.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन
101 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 155 रनों की जरुरत
32 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185/2
उम्मान ख्वाजा 89 और हैंड्सकोंब 82 रनों पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 108 गेंदों में 174 रनों की जरूरत
25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 145/2
उम्मान ख्वाजा 72 और हैंड्सकोंब 59 रनों पर नाबाद
28 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 162/2
उम्मान ख्वाजा 79 और हैंड्सकोंब 69 रनों पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 196 रनों की जरूरत
भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं डाल पा रहे हैं
20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/2
उम्मान ख्वाजा 57 और हैंड्सकोंब 44 रनों पर नाबाद
पिछले मैच के शतकवीर उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक
ख्वाजा ने 52 गेंदों पर 50 रन की नाबाद पारी खेली
उस्मान ख्वाजा के साथ हैंड्सकोंब 38 रन पर नाबाद
18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 97/2
17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/2
उस्मान ख्वाजा 44 और हैंड्सकोंब 37 रन बनाकर क्री पर
15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/2
उस्मान ख्वाजा 36 और हैंड्सकोंब 27रन पर नाबाद
12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/2
उस्मान ख्वाजा 29 और हैंड्सकोंब 19 रन पर नाबाद
- ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब शुरुआत
- 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/2
- ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
- आरोन फिंच (0) को भुवनेश्वर ने बोल्ड किया
- ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा
- शॉन मार्श को बुमराह ने बोल्ड किया
- 3 .3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/2
- 50 ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट खोकर 358
- ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य
- भारत का 5वां विकेट गिरा, ऋषभ पंत 36 रन बनाकर आउट
- कमिंस की गेंद पर पंत को फिंच ने लपका।
- 45.3 ओवर में भारत का स्कोर 314/5
- भारत का चौथा विकेट गिरा, केएल राहुल 29 रन बनाकर आउट।
- भारत का स्कोर 43 ओवर में 296 रन।
- भारत का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट
- रिचर्डसन ने कैरी के हाथों कोहली को झिलवाया, भारत का स्कोर 39.4 ओवर में 266/3
- भारत का दूसरा विकेट गिरा, धवन 143 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट
- धवन ने 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से खेली यह धमाकेदार पारी।
- भारत का स्कोर 37 ओवर में एक विकेट पर 248 रन, धवन 139 और राहुल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- शिखर धवन का शतक, 97 गेंदों में 102 रन बनाए। भारत का स्कोर 32 ओवर में 201/1
- रोहित शर्मा 95 रन बनाकर आउट।
- भारत का स्कोर 31 ओवर में 193/1, शिखर धवन शतक के करीब।
- रोहित शर्मा का अर्धशतक, 22 ओवर में भारत का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 130 रन।
- भारत का स्कोर 19 ओवर में बगैर कोई विकेट 11 रन। धवन 65 और रोहित शर्मा 44 रनों पर खेल रहे हैं।
- शिखर धवन और रोहित शर्मा में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी।
- शिखर धवन का अर्धशतक, 44 गेंदों में 9 चौकों की मदद से पूरा किया अर्धशतक। भारत का स्कोर 13.1 ओवर में 84 रन।
- रोहित और शिखर में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी, 10 ओवर में भारत का स्कोर 58 रन।
- रोहित शर्मा 16 और शिखर धवन 42 रनों पर खेल रहे हैं।
- 5वें ओवर में शिखर धवन ने कमिंस को 2 चौके मारे, 5 ओवर बाद भारत का स्कोर 23 रन।
- रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की।
- भारत ने चार बदलाव करते हुए अंबाती रायुडु, मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को मौका दिया है।
- ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव करते हुए नाथन लियोन और मार्कस स्टोइनिस को बाहर करते हुए जेसन बेहरेनडोर्फ और एशटन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।