IND vs AUS : पुजारा का धमाकेदार शतक, भारत ने 443 पर घोषित की पारी

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (08:15 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले मेलबोर्न पिच के ‘सरप्राइज़’ करने की भविष्यवाणी की थी जिसे मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों ने अपने धुआंधार प्रदर्शन से मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 443 रन का विशाल स्कोर बनाकर सही साबित कर दिया।


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की पिच पर एकसमान उछाल के अभाव में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को खास सफलता हासिल नहीं हुई और तीसरे टेस्ट के दो दिनों के खेल में भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बटारे और दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 169.4 ओवर में 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित कर दी।

दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी पहली पारी के लिए उतरी और उसने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम को अभी 435 रन और बनाने हैं। बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस (नाबाद 5) और आरोन फिंच (नाबाद 3) क्रीज़ पर हैं।

भारतीय पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन की रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए। चोट के बाद वापसी कर रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 63 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद क्रीज़ से लौटे।

भारत ने सुबह अपनी पारी की शुरुआत कल के दो विकेट पर 215 रन से आगे बढ़ाते हुए की थी। उस समय बल्लेबाज़ पुजारा (68) और कप्तान विराट (47) रन बनाकर क्रीज़ पर थे। दोनों बल्लेबाज़ों ने बखूबी अपनी अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 170 रन की मजबूत साझेदारी निभाई।

विराट ने काफी संयम के साथ खेलते हुए 204 गेंदों का सामना किया अैर नौ चौकों की मदद से 82 रन बनाए। भारतीय कप्तान अपने शतक से 18 रन ही दूर थे कि आस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने उनहें आरोन फिंच के हाथों कैच कराकर तीसरे बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया और मेजबान टीम को दिन का पहला विकेट दिलाया। विराट लंच के बाद आउट हुए।

पुजारा भी इसके बाद देर तक टिके नहीं रह सके और 6 रन बाद ही पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर भारत का चौथा विकेट गिरा दिया और इस साझेदारी को भी तोड़ा। पुजारा ने 319 गेंदों में 10 चौके लगाकर 106 रन की शतकीय पारी खेली और टेस्ट करियर में अपना 17वां शतक भी पूरा कर लिया। पुजारा ने इसी के साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के 16 टेस्ट शतकों की उपलब्धि को भी पीछे छोड़ दिया।

भरोसेमंद बल्लेबाज़ पुजारा ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर लांग ऑन पर चौका लगाकर अपना 17वां टेस्ट शतक पूरा किया और भारत के स्कोर को चार विकेट पर 299 तक ले गए। उन्होंने साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के 17 टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली।

ओपनिंग बल्लेबाज़ों के संतोषजनक प्रदर्शन के बाद मध्यक्रम में उपकप्तान रहाणे और रोहित ने रन गति को आगे बढ़ाया और पांचवें विकेट के लिए 62 रन की अर्धशतकीय साझेदारी का योगदान दिया। रहाणे ने 76 गेंदों में दो चौके लगाकर 34 रन बनाए। उन्हें पर्थ मैच के मैन ऑफ द मैच लियोन ने चायकाल के बाद पगबाधा कर भारत का पांचवां विकेट निकाला।

भारतीय बल्लेबाज़ों ने हालांकि ऑफ स्पिनर लियोन की गेंदों का बेहतरीन रणनीति के साथ सामना किया जिसका नतीजा रहा कि लियोन भारत की पारी में यह केवल एकमात्र विकेट ही निकाल सके। लियोन ने अपनी गेंदबाजी के दौरान विभिन्न तरह की डिलीवरी डालीं लेकिन उन्हें एक विकेट निकालने में 40 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ गई।

चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहे रोहित ने रिषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए छठे विकेट के लिए फिर 76 रन की एक और अर्धशतकीय साझेदारी की। पंत ने 76 गेंदों में तीन चौके लगाकर 39 रन बनाए। मिशेल स्टार्क ने उन्हें उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराकर छठे बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।

कंधे की विवादास्पद चोट के बाद खेल रहे जडेजा ने तीन गेंदों में एक चौका लगाया और सातवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुए। एक छाेर पर राेहित 63 रन बनाकर नाबाद थे कि कप्तान विराट ने दिन की समाप्ति से कुछ ओवर पहले अपने तीन विकेट शेष रहते पारी घोषित करने का फैसला कर लिया। रोहित ने 114 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए और अपना 10वां टेस्ट अर्धशतक बनाकर अविजित मैदान से लौटे।

भारत ने दूसरे दिन 150 रन के अंतराल में अपने पांच विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस 34 ओवर में 72 रन देकर 3 विकेट के साथ सबसे सफल रहे जबकि स्टार्क को 28 ओवर में 87 रन पर दो विकेट मिले। जोश हेजलवुड को 31.4 ओवर में 86 रन पर एक और लियोन को 48 ओवर में 110 रन पर एक विकेट मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी