भारत-ऑस्ट्रेलिया के पांचवें वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

नागपुर। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेटों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया।  भारत ने 4-1 से सीरीज जीत ली।  इसी जीत के भारतीय टीम आईसीसी की वन-डे रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर आ गई। टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम नंबर एक पर है। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट खोकर 242 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 53 और मार्कस स्टोइनिस ने 46 रन बनाए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए। भारत ने 42.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 125 और रहाणे ने रहाणे 61 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 39, केदार यादव 5, मनीष पांडे 11 रन बनाकर जीत में योगदान दिया।  

मैच का स्कोरकार्ड
* भारत ने 4-1 से जीती सीरीज
* भारत आईसीसी रैकिंग में बनी नंबर वन 
* भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेटों से हराया
* भारत का स्कोर 39.4 ओवर में 3‍ विकेट खोकर 227 रन
* कोहली 39 रन बनाकर आउट 
* भारत का तीसरा विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 39.1 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 223 रन
* रोहित शर्मा 125 रनों पर आउट 
* रोहित शर्मा आउट 
* भारत का दूसरा विकेट गिरा 
38 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 212 रन
* रोहित शर्मा 104 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 117 रन पर नाबाद
* रोहित का साथ निभाने के लिए क्रीज पर कप्तान विराट कोहली 33 रन पर मौजूद
* भारत को जीत के लिए 72 गेंदों पर केवल 31 रनों की जरूरत 
* भारत का स्कोर 22.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 124 रन 
* कोल्टर नाइल ने लिया रहाणे का विकेट 
* रहाणे  61 रनों पर एलबीडब्ल्यू 
* भारत का पहला विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 111 रन
* रहाणे ने 64 गेंदों पर बनाए 50 रन 
* रहाणे का अर्द्धशतक 
* भारत का स्कोर 18.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 99 रन 
* रोहित शर्मा 52 गेंदों पर 51 रन
* भारत का स्कोर 13 ओवरों के बाद बिना कोई विकेट खोए 65 रन 
* रोहित शर्मा के वन-डे में 2000 रन पूरे 
* 50 ओवर में 9 विकेट खोकर बनाए 242 रन 
* ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 243 रनों का लक्ष्य 
* ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा 
* फॉक्नर रन आउट 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन
* वेड को बुमराह ने रहाणे के हाथों कैच करवाया 
* ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा 
* ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा 
* स्टाइनिंस को बुमराह ने किया एलबीडब्ल्यू 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट खोकर 210 रन
* ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, ट्रेविस हेड 42 रन बनाकर आउट। 
* 42वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 202 रन। 
* 36 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 171/4 
* ट्रेविस हेड और स्टाइरिस के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी। 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24.2 ओवर में 118/4 
* दबाव में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, पीटर हैंडस्कोब (13) को अक्षर पटेल ने दिखाया पैवेलियन का रास्ता। 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22.2 ओवर में 112/3 
* अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को दिया तीसरा झटका, वॉनर 53 रन बनाकर आउट।
* केदार जाधव ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19.3 ओवर में 100/2
* ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान स्मिथ 16 रन बनाकर आउट। 
* डेविड वॉर्नर का अर्धशतक।
* डेविड वॉर्नर ने स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाया। टीम का स्कोर 18 ओवर में 94 रन। 
* हार्दिक पंड्या ने फिंच को बुमराह के हाथों झिलवाया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11.3 ओवर में  66/1
* ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, एरोन फिंच 32 रन बनाकर आउट। 
* दस ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60 रन। 
* फिंच और वॉर्नर में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी।
* पांच ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 21 रन।  
* मेहमान टीम का स्कोर एक ओवर में 2 रन। 
* भुवनेश्वर कुमार ने डाला भारत के लिए पहला ओवर। 
* ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच और वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की। 
* ऑस्ट्रेलिया ने रिचर्डसन की जगह जेम्स फॉकनर को टीम में शामिल किया। 
* भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। भुवनेश्वर, बुमराह और कुलदीप यादव की टीम में वापसी।
* उमेश यादव, शमी और चहल को नहीं मिली टीम में जगह। 
* भारत यह मैच जीतकर वनडे रैंकिंग में फिर नंबर स्थान पर आना चाहेगा।  
* पांच मैचों की श्रंखला में भारत 3-1 से आगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी