लौटता मॉनसून शहर में पखवाड़े भर से सक्रिय था और रुक-रुककर बारिश हो रही थी, लेकिन कल दोपहर के बाद बारिश का दौर थम गया। बादलों के छंटने के बाद आज दिनभर शहर में तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान के हवाले से बताया कि रविवार यहां होलकर स्टेडियम में होने वाला एक दिवसीय मैच बारिश के बड़े असर से काफी हद तक बचा रहेगा।