भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन...

रविवार, 16 दिसंबर 2018 (08:13 IST)
पर्थ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां पहली पारी में 283 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 123 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त मिली। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 132 रन बना लिए थे। मैच से जुड़ी हर जानकारी...

इसके बाद कप्तान टिप पैन और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120/4
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड को ईशांत शर्मा के हाथों झिलवाया। 

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/3  
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, पीटर हैंड्सकोब 13 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, मोहम्मद शमी (20) ने शेन मॉर्श (5) को ऋषभ पंत के हाथों झिलवाया। 
जसप्रीत बुमराह ने मार्कस हैरिस को आउट कर भारत को दिलाई पहली सफलता।
 
चाय के बाद आरोन फिंच के स्थान पर उस्मान ख्‍वाजा मैदान में उतरे
चाय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 रन।
मोहम्मद शमी की गेंद पर आरोन फिंच घायल
दूसरी पारी में भी मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी। 

भारत 283 रनों पर आल आउट, ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की बढ़त 
नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 विकेट लिए
ऋषभ पंत 36 रन बनाकर आउट 
 
लंच के तुरंत बाद भारत का आठवां विकेट भी गिरा, ईशांत शर्मा मात्र 1 रन बनाकर आउट
भारत का सातवां विकेट गिरा, शमी बगैर खाता खोले आउट
भारत को बड़ा झटका, कप्तान कोहली (123) शतक बनाकर आउट 
93 ओवरों में भारत का स्कोर 251/6
हनुमा विहारी 20 रन बनाकर जोश हैजलवुड की गेंद पर आउट, भारत का स्कोर 223/5

पर्थ टेस्ट में कप्तान कोहली का शतक, 25 बार कर चुके हैं यह कारनामा।
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 75 मैच खेलकर 25 शतकों और 6 दोहरे शतक की मदद से 6468 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में जैक कैलिस के बराबर पहुंचे। 
 
रहाणे के आउट होने के बाद हनुमा विहारी ने संभाला मैदान, भारत का स्कोर 173/4 रन 
दिन के पहले ही ओवर में नाथन लियोन ने रहाणे को टिम पैन के हाथों झिलवाकर भारत को बड़ा झटका दिया। 
विराट कोहली (84) और अजिंक्य रहाणे (51) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 326 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 
भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी