पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी छह विकेट 51 रन के अंतराल पर गंवाए, हालांकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने फाइनल विकेट के लिए 36 रन की उपयोगी साझेदारी से टीम को बेहतर स्कोर देने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।