भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (22:35 IST)
बेंगलुरु। ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद आतिशी शतक ( 55 गेंद पर 113 रन) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 20 से कब्जा जमाया। टॉस हारने के बाद भारत ने कप्तान विराट कोहली (38 गेंदों पर 72 रन) के अर्द्धशतक की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 194 रन बना डाले। मैक्सवेल के बल्ले से 9 छक्कों के अलावा 7 चौके जड़े गए। मैच के हाईलाइट्‍स... 


ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 194 रन बनाए 
मैक्सवेल 113 और हैंड्सकॉम्ब 20 रन पर नाबाद रहे 
विजय शंकर ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए
चहल ने 4 ओवर में 47 रन लुटाकर 1 विकेट लिया
सिद्धार्थ कौल ने 3.4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट हासिल किया
 

ग्लेन मैक्सवेल ने 50 गेंदों में शतक जड़ा
मैक्सवेल ने 6 छक्के और 8 चौके लगाए 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 गेंदों पर 10 रनों की आवश्यकता
 
ऑस्ट्रेलिया 20से टी20 सीरीज जीतने की दहलीज पर 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों पर 14 रनों की आवश्यकता
मैक्सवेल 99 और हैंड्सकॉम्ब 17 रन पर नाबाद 
 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार
मैक्सवेल 85 और हैंड्सकॉम्ब 14 रन बनाकर नाबाद
 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 24 गेंदों पर 44 रनों की आवश्यकता
मैक्सवेल 75 और हैंड्सकॉम्ब 12 रन बनाकर नाबाद
16 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 74/3 
 
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 34 गेंदों पर 68 रनों की दरकार
ग्लेन मैक्सवेल का शानदार अर्द्धशतक...
मैक्सवेल ने 50 गेंदों पर 50 रन बनाए
क्रीज पर मैक्सवेल के साथ पीटर हैंड्सकॉम्ब (4) मौजूद 
13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 113/3 
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवाया
डी आर्सी शॉर्ट 40 रन बनाकर आउट
शॉर्ट को विजय शंकर की गेंद पर केएल राहुल ने लपका
11.1 ओवर में भारत का स्कोर 95/3 
 
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95/2 
डी आर्सी शॉर्ट 40 और मैक्सवेल 38 रन पर नाबाद
7 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 53 रन
शॉर्ट 25 रन और मैक्सवेल 13 रन बनाकर क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट आउट...
कप्तान आरोन फिंच सस्ते आउट
आरोन फिंच (8) को विजय शंकर की गेंद पर शिखर धवन ने लपका
4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22/2 
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा...
मार्कस स्टोइनिस को सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड किया
स्टोइनिस केवल 7 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
2.2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/1
सिद्धार्थ ने काफी शानदार गेंदबाजी की और 1 रन देकर 1 विकेट लिया
 
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/0 
डी आर्सी शॉर्ट 6 और मार्कस स्टोइनिस 7 रन पर नाबाद 
 
भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन बनाए
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 172 रन
कोहली 65 और धोनी 40 रन बनाकर क्रीज पर 

धोनी 22 और कोहली 50 रन बनाकर क्रीज पर 
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 138 रन
कोहली ने लगाया अर्द्धशतक
29 गेंदों पर बनाए 50 रन

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 135 रन
धोनी ने लगातार लगाए तीन छक्के
16वें ओवर में धोनी ने की कुल्टर की कुटाई

14 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 99/3
विराट कोहली 20 और धोनी 13 रन बनाकर क्रीज पर

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/3  
कोहली 14 और धोनी 1 रन बनाकर क्रीज पर 
 
भारत का तीसरा विकेट गिरा
भारत का स्कोर 10.5 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 74 रन
शॉर्ट की गेंद पर रिचर्ड्‍सन ने लपका पंत का कैच
ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट
 
शिखर धवन अंपायर के गलत फैसले का शिकार 
बेहरेनडोर्फ की गेंद पर धवन का कैच स्टोइनिस ने लपका
स्टोइनिस ने जब कैच लपका उससे पहले गेंद जमीं को छू चुकी थी
तीसरे अंपायर ने सही आंकलन न करने का लाभ गेंदबाज को दिया
शिखर धवन 24 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट 
 
भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का स्कोर 7.1 ओवर के बाद 1‍ विकेट खोकर 61 रन
कुल्टर की गेंद की रिचर्ड्‍सन ने लिया राहुल का कैच
केएल राहुल 47 रन बनाकर आउट 

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/0
राहुल ने पिछले की ओवर की तरह इस ओवर में दो छक्के लगाए
केएल राहुल 41 और शिखर धवन 9 रन पर नाबाद
 
5 ओवर में भारत का स्कोर 39/0
केएल राहुल 28 और शिखर धवन 8 रन पर नाबाद
जाय रिचर्डसन के ओवर में राहुल ने लगाए लगातार 2 छक्के
 
4 ओवर में भारत का स्कोर 24/0
केएल राहुल 14 और शिखर धवन 7 रन पर नाबाद
 
3 ओवर में भारत का स्कोर 16/0
केएल राहुल 9 और शिखर धवन 6 रन पर नाबाद

2 ओवर में भारत का स्कोर 4/0
केएल राहुल 3 और शिखर धवन 0 पर नाबाद
1 ओवर में भारत का स्कोर 3/0
केएल राहुल 2 और शिखर धवन 0 पर नाबाद 
 
भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन और केएल राहुल ने की
विशाखापत्तनम में केएल राहुल ने अर्द्धशतक जमाया था
चिन्नास्वामी स्टेडियम के दर्शक भी उनसे धुआंधार पारी की उम्मीद कर रहे हैं
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर नजर आ रही है
 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2 परिवर्तन किए 
दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं
रोहित शर्मा की जगह विजय शंकर को मौका दिया गया
पहले मैच के अंतिम ओवर में 14 रन लुटाने वाले उमेश यादव बाहर
उमेश यादव की जगह सिद्धार्थ कौल को अंतिम 11 में मौका मिला
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, क्रुनाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और सिद्धार्थ कौल।
 
ऑस्ट्रेलिया : डी आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, आरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ और एडम जम्पा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी