पाकिस्तान का दावा, भारतीय पायलट हमारे कब्जे में...

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (16:54 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का एक पायलट अभिनंदन वर्धमान उसके कब्जे में है। साथ ही पाक ने भारत के दो विमान गिराने का दावा किया है। 
 
इस बीच, भारत ने पायलट के लापता होने की बात तो कबूल की है, लेकिन यह भी कहा कि हम पाकिस्तान के दावों की जांच कर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
 
दूसरी सोशल मीडिया पर भी वीडियो और सूचनाएं काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें दिखाया गया है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धनमान पाकिस्तानी सैनिकों को कब्जे में हैं। एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें भारतीय वायुसेना की वर्दी पहने एक शख्स नजर आ रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह फ्लाइंग पायलट अभिनंदन वर्धमान है। 
 
यूट्‍यूब पोस्ट में अभिनंदन का सर्विस नंबर पर शेयर किया गया है, साथ ही कहा गया है कि वह फ्लाइट पायलट है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी दावे के विपरीत भारत ने एक विमान गिरने की बात कही है साथ ही एक पायलट के लापता होने की बात भी कही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी