भारत ने सुबह अपनी पारी की शुरुआत शुक्रवार के 3 विकेट पर 174 रन से की थी। कप्तान विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 23 रन से आगे अपनी पारियों को बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 69 गेंदों में 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और टेस्ट में अपना 22वां अर्द्धशतक पूरा किया।
रहाणे को तैजुल इस्लाम ने इबादत हुसैन के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश के लिए दिन का पहला और भारतीय पारी को चौथा विकेट निकाला। हालांकि इसके बाद लंच तक बांग्लादेश को कोई और सफलता नहीं मिली और कप्तान विराट ने 187 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक भी पूरा कर लिया और ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट को अपनी शतकीय पारी से यादगार बनाया।