वीडियो में शाहिद सफेद रंग की जर्सी में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मानो कोई प्रोफेशनल क्रिकेटर, क्रिकेट खेल रहा हो। वीडियो में शाहिद एकदम प्रोफेशनल क्रिकेटर के अंदाज में चौके-छक्के लगाते दिख रहे हैं।
इससे पहले भी शाहिद कपूर 'दिल बोले हड़िप्पा' में क्रिकेटर का किरदार निभा चुके हैं। जर्सी तेलुगू में इसी नाम से बनी सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह ऐसे खिलाड़ी की कहानी है जो 30 साल की उम्र में इंडियन टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। फिल्म में शाहिद के साथ 'सुपर 30' की फेम मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।