तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर 48 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर टी-20 सीरीज में जीवित भारत
मंगलवार, 14 जून 2022 (22:22 IST)
विशाखापत्तनम:तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हराकर टी-20 सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारत इस टी-20 सीरीज में जीवित है। हालांकि अभी भी दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में 2-1 से आगे है।
सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में 48 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला में वापसी की।रूतुराज गायकवाड़ (57) और ईशान किशन (54) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 179 रन बनाये थे । जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर आउट हो गई । युजवेंद्र चहल ने 20 रन देकर तीन और हर्षल पटेल ने 25 रन देकर चार विकेट लिये।
Harshal Patel is our Top Performer from the second innings for brilliant bowling figures of 4/25
कप्तान ऋषभ पंत ने स्पिनरों को जल्दी गेंद सौंप दी और अक्षर पटेल ने चौथे ओवर में तेम्बा बावुमा (आठ) को आवेश खान के हाथों लपकवाकर भारत को सफलता दिलाई । विकेट से मिल रहे अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाकर चहल ने रासी वान डेर डुसेन (एक), ड्वेन प्रिटोरियस (20) और हेनरिच क्लासेन (29) को आउट किया।हर्षल ने रीजा हेंडरिक्स (23) और डेविड मिलर (3) के बाद कैगिसो रबाडा (नौ) और तबरेज शम्सी (0) को पवेलियन भेजा।
इससे पहले पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे गायकवाड़ ने 35 गेंद में 57 रन बनाये जबकि किशन ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली । पांच मैचों की श्रृंखला में उनका यह दूसरा अर्धशतक है।दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरे हाफ में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया । भारतीय टीम ने 13वें से 17वें ओवर के बीच में दो विकेट गंवाये और 20 रन ही बन सके। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में 31 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया।
गायकवाड़ ने आक्रामक शुरूआत करते हुए पांचवें ओवर में एनरिच नॉर्किया को लगातार पांच चौके लगाये। उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस को डीप बैकवर्ड स्कवेयर लेग में छक्का जड़ा। भारत ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाये।किशन ने नौवें ओवर में तबरेज शम्सी को छक्का और चौका जड़कर 13 रन बनाये । गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया और केशव महाराज का स्वागत चौके से किया । महाराज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
#TeamIndia win the 3rd T20I by 48 runs and keep the series alive.
किशन ने महाराज को दो चौके और एक छक्का जड़कर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर ने शुरूआत अच्छी की और शम्सी तथा नॉर्किया को छक्के लगाये लेकिन शम्सी ने उन्हें नॉर्किया के हाथों पवेलियन भेजकर बड़ी पारी नहीं खेलने दी।प्रिटोरियस ने किशन को हेंडरिक्स के हाथों लपकवाया । डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन ने हार्दिक पंड्या को 29 और ऋषभ पंत को छह के स्कोर पर जीवनदान दिये।
तेम्बा बावुमा ने प्रिटोरियस की गेंद पर पंत का कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया जबकि दिनेश कार्तिक भी छह रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए।