तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 180 रनों का लक्ष्य
मंगलवार, 14 जून 2022 (20:34 IST)
भारत ने दमदार शुरुआत के दम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 179 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी लेकिन मध्यक्रम ने निराश किया। हालांकि स्थिति को संभालते हुए हार्दिक पांड्या ने अंत में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत को 179 रनों तक पहुंचाया।
सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के शानदार अर्धशतकों तथा हार्दिक पांड्या की 31 रन की तेज तर्रार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में मंगलवार को पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
.@Ruutu1331 put on an impressive show with the bat & was our top performer from the first innings of the third @Paytm#INDvSA T20I. #TeamIndia
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया।
गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।