निकोल्स का विकेट गिरने के बाद कॉनवे ने डैरिल मिचेल (24) के साथ भी तीसरे विकेट के लिये 78 रन जोड़े। कॉनवे ने 24वें ओवर में युज़वेंद्र चहल को लगातार दो छक्के जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड इस साझेदारी के दम पर मैच पर पकड़ बना रहा था, तभी भारत की मदद के लिये शार्दुल ठाकुर आगे आये। ठाकुर ने 10 गेंदों के अंदर मिचेल, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स का विकेट निकाला और पलक झपकते ही आधी कीवी टीम पवेलियन में थी।कॉनवे ने अपना संघर्ष जारी रखा, लेकिन कुछ देर बाद वह भी उमरान मलिक की गेंद पर रोहित को कैच थमाकर पवेलियन लौट गये।