भारत ने इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए लंच तक उसके 4 विकेट 57 रन तक निपटा दिए थे। भारत ने लंच और चायकाल के बीच 2 विकेट और निकाले। हालांकि तीसरे सत्र में इंग्लैंड के निचले क्रम ने सराहनीय संघर्ष किया और टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया वरना इंग्लैंड ने एक समय अपने 6 विकेट मात्र 86 रन पर गंवा दिए थे।
सैम कुरैन ने 136 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए जबकि मोईन अली ने 85 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों के सहारे 40 रन बनाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 रनों का योगदान दिया। जसप्रीत बुमराह ने 46 रनों पर 3 विकेट, मोहम्मद शमी ने 51 रनों पर 2 विकेट, ईशांत शर्मा ने 16 ओवरों में मात्र 26 रन देकर 2 विकेट, ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने 40 रनों पर 2 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 51 रनों पर 1 विकेट लिया।
बुमराह ने तीसरे ही ओवर में कीटन जेनिंग्स को पगबाधा कर दिया। जेनिंग्स का खाता भी नहीं खुला। ईशांत ने कप्तान जो रूट को पगबाधा कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। रूट ने 4 रन बनाए। बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (6) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। पांड्या ने ओपनर एलेस्टेयर कुक (17) को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को 36 के स्कोर तक चौथा झटका दे दिया।