बेंगलुरु। कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 73), शुभमन गिल (नाबाद 66) और मयंक अग्रवाल (69) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत 'बी' ने ऑस्ट्रेलिया ए को 81 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर बुधवार को चतुष्कोणीय एकदिवसीय सीरीज का खिताब जीत लिया।
भारत 'बी' की जीत में कप्तान मनीष पांडे ने मात्र 54 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 73 रन ठोंके और 'मैन ऑफ द मैच' बने। पांडे ने युवा गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की मैच विजयी साझेदारी की। गिल ने 84 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 67 गेंदों पर 69 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
श्रेयस गोपाल ने 50 रन पर तीन विकेट, सिद्धार्थ कौल ने 24 रन पर दो विकेट, नवदीप सैनी ने 33 रन पर दो विकेट और दीपक हुड्डा ने 41 रन पर दो विकेट लिए। तीसरे स्थान के मैच में भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 124 रन से पराजित किया। भारत 'ए' ने कप्तान श्रेयस अय्यर (67) और अंबाटी रायुडू (66) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 275 रन का मजबूत स्कोर बनाया।