इंग्लैंड ने सुबह लंच तक सात विकेट खोकर 352 रन बनाए, लेकिन इसके बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज लियाम और नौवें नंबर के आदिल ने 41.3 ओवर में आठवें विकेट के लिए 108 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 400 के पार पहुंचा दिया। उमेश ने फिर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाते हुए आदिल को विकेटीपर पार्थिव के हाथों कैच कराया और इंग्लैंड का आठवां विकेट उखाड़ दिया।