ENGvsIND इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद स्टॉक्स ने कहा बादल छाया हुए है, जिससे हमें मदद मिल सकती। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस के निधन पर दो मिनट का शोक रखा गया।
वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करती है वह पहले दिन से पता चल जायेगा। टीम में तीन बदलाव किये हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप टीम में आए हैं। बुमराह यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर आकाशदीप को अवसर दिया गया है।
हालांकि दो स्पिन गेंदबाजों को खिलाने के बावजूद भी कुलदीप यादव अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन पाए इससे फैंस नाराज हुए। साई सुदर्शन को भी सिर्फ डेब्यू के बाद ड्रॉप किया गया इसकी भी आलोचना हुई।
Nah Shubman, you cant have it both ways — first say that taking 20 wickets is the top priority, and then turn around and say you want batting depth when asked about Kuldeep.