भारतीय टीम ने किए 3 बदलाव, बुमराह समेत यह 3 खिलाड़ी हुए ड्रॉप

WD Sports Desk

बुधवार, 2 जुलाई 2025 (15:57 IST)
ENGvsIND इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद स्टॉक्स ने कहा बादल छाया हुए है, जिससे हमें मदद मिल सकती। इस दौरान इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेन लार्किंस के निधन पर दो मिनट का शोक रखा गया।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करती है वह पहले दिन से पता चल जायेगा। टीम में तीन बदलाव किये हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप टीम में आए हैं। बुमराह यह टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर आकाशदीप को अवसर दिया गया है।

हालांकि दो स्पिन गेंदबाजों को खिलाने के बावजूद भी कुलदीप यादव अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन पाए इससे फैंस नाराज हुए। साई सुदर्शन को भी सिर्फ डेब्यू के बाद ड्रॉप किया गया इसकी भी आलोचना हुई।

Nah Shubman, you can’t have it both ways — first say that taking 20 wickets is the top priority, and then turn around and say you want batting depth when asked about Kuldeep.

— Sparsh Telang (@_cricketsparsh) July 2, 2025

Commentator Gambhir would've torn apart Coach Gambhir if Sai was dropped after giving him only one game

— arfan (@Im__Arfan) July 2, 2025

Team India didn't pick 20 wickets in the 1st Test.

So, let's pick Nitish Reddy and Washington Sundar to bolster our lower-order batting.

Welcome to Gambhir era of Coaching.

— Aditya Saha (@Adityakrsaha) July 2, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्‍टॉक्‍स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग और शोएब बशीर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी