दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बना सकती है टीम इंडिया, ओवल से आई यह खुशखबरी

शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (15:03 IST)
ओवल में जैसी पिच पहले दिन थी उससे कहीं ज्यादा बदलाव तीसरे दिन पिच पर आ गए हैं। अमूमन पिछले दो दिनों में यह देखा गया है कि सुबह के समय बादल होते हैं और लंच तक का समय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहता है।

भोजनकाल और चायकाल के ठीक बीच में धूप आनी शुरु होती है और पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाती है। लेकिन तीसरे दिन शायद मैच का पहला सत्र भी बल्लेबाजों के पक्ष में जा सकता है। इसका कारण है बीसीसीआई का ट्वीट

बीसीसीआई ने मैच शुरु होने से करीब 1 घंटा पहले एक फोटो ट्वीट किया कि चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आपका स्वागत है और भारत दूसरी पारी में 56 रनों से पीछे है और उसके 10 विकेट हाथ में है।

Hello and welcome to Day 3 of the 4th Test. #TeamIndia are currently 56 runs behind with all 10 second innings wickets in tact.#ENGvIND pic.twitter.com/HE4Kx12EjI

— BCCI (@BCCI) September 4, 2021
इस फोटो में दिख रहा है कि आज ओवल के मैदान पर सुबह से ही धूप खिली हुई है। जो भारतीय फैंस के चहरे खिला सकती है। यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए एक खुशखबरी की तरह है क्योंकि पहले दिन घने बादलों के बीच टीम का ऊपरी क्रम बिखर गया था।

इसके अलावा भारतीय टीम के लिए दूसरी खुशखबरी की बात यह है इंग्लैंड ने कल शाम नई गेंद से दूसरी पारी से गेंदबाजी करना शुरु की थी। कुल 16 ओवरों में भारत ने 43 रन बनाए थे। ऐसे में आज एक थोड़ी पुरानी गेंद से ही भारतीय बल्लेबाजों को तीसरे दिन का आगाज करना होगा। गौरतलब है कि नई गेंद से विकेट चटकाने की संभावनाएं ज्यादा रहती है।

भारत के लिए क्रीज पर रोहित शर्मा 1 चौके के साथ 20 और केएल राहुल 22 रनों के साथ खेल रहे हैं। मैच पर भारत को पकड़ बनानी है तो पूरे दिन बल्लेबाजी करनी पड़ेगी ताकि चौथी पारी में इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सके।

मोइन अली की रहेगी अहम भूमिका

अगर जल्द विकेट ना गिरे तो कप्तान जो रूट उपकप्तान मोइन अली को गेंद थमा सकते हैं। भारत दौरे पर भी मोइन अली ने कुछ विकेट चटकाए थे, खासकर विराट कोहली को उन्होंने परेशानी में डाला था।

बुरे फॉर्म से गुजर रहे बल्लेबाजों के लिए सुनहरा अवसर

अगर मोइन अली का पैंतरा भी फेल हो जाता है तो फिर बुरे फॉर्म से गुजर रहे बल्लेबाजों के लिए फॉर्म में आने का इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता। अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा इस मौके को जरुर भुनाना चाहेंगे। वहीं कप्तान विराट कोहली भी इस बार बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।(वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी