वेलिंगटन। टीम इंडिया इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम ने न्यूजीलैंड को उसके ही देश में 4-1 से हराकर 5 मैचों की वनडे सीरीज जीत ली है। अब भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज जीतने का बड़ा लक्ष्य है। भारत इससे पहले कभी यह बड़ा कारनामा नहीं कर सका है।
टी-20 क्रिकेट में रोहित ने टीम की कप्तानी करते हुए एक बल्लेबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 42.45 की औसत से 467 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नेतृत्व में भी टीम ने कई बड़ी सफलताएं अर्जित की है। उनका सक्सेस रेशो 91.66 % हैं।