इंदौर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार साफ किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में ही खेला जाएगा, क्योंकि लखनऊ में तैयार किया गया नया स्टेडियम अभी आईसीसी मानकों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरता।
बीसीसीआई ने जब न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए कार्यक्रम घोषित किया तो 29 अक्टूबर को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे की मेजबानी उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ को सौंपी थी। तब कहा गया था कि यह मैच कानपुर या लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। लखनऊ में हाल में इस स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी मैच भी खेले गए थे।
जोहरी ने इसके साथ ही इंदौर के होलकर स्टेडियम की सुविधाओं की भी तारीफ की लेकिन कहा कि अगर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ अधिक क्षमता के स्टेडियम का निर्माण करने की योजना बनाता है तो बीसीसीआई उसे पूरी मदद देगी और यहां अगर बड़े स्टेडियम की जरूरत महसूस हो रही है तो यह एमपीसीए का काम है। यदि हमें एमपीसीए कोई प्रस्ताव भेजता है तो हम जरूर उसकी मदद करेंगे। (भाषा)