46 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, घरेलू धरती पर सबसे कम टेस्ट स्कोर

WD Sports Desk

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (13:29 IST)
INDvsNZ भारत ने आज बैंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले के बाद टीम इंडिया के हक में कोई भी बात नहीं गई।

टीम इंडिया 31.2 ओवरोंं में सिर्फ 46 रनों पर आउट हो गई। यह भारतीय मैदान पर किसी भी टीम का एक टेस्ट पारी में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम साल 2021 में 62 रनों पर ऑल आउट हुई थी। इसी के साथ घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर बनाने का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा,इससे पहले भारतीय टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑलआउट हुई थी।

वहीं कुल रूप से देखा जाए तो यह भारत का दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर है। इससे पहले भारत साल 2021 के एडिलेड टेस्ट में 36 रनों पर ऑल आउट हुआ था।
 

INDIA ARE ABOUT TO CREATE HISTORY#INDvNZ #tapmad #DontStopStreaming pic.twitter.com/gjTG8U6aj4

— Farid Khan (@_FaridKhan) October 17, 2024

Opening spell of NewZealand bowlers Vs India (ball by ball). #INDvNZpic.twitter.com/5FRLKz9Ovn https://t.co/oL3Y5ikL6G

— (@googly_555) October 17, 2024
भारत की ओर से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 49 गेंदो में 2 चौके मारकर 20 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी ने सर्वाधिक 13.2 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं अपना पांचवा टेस्ट खेल रहे विलियम ओ रूकी को 22 रनों पर 4 विकेट मिले।

दिन का पहला विकेट टिम साउदी ने कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर निकाला। इसके बाद टीम का शीर्ष क्रम बिखरता चला गया और भोजनकाल तक भारतीय टीम 34 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। दूसरे सत्र में भारतीय पूंछ सिर्फ 12 रन और बना पाई और 46 रनों पर सिमट गई।

बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (दो) को टिम साउदी ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान (शून्य) पर पवेलियन लौट गये इस दौरान बारिश शुरु होने से कुछ देर खेल रूका रहा।

विराट को विलियम ओरूर्क और सरफराज को मैट हेनरी ने आउट किया। बारिश रुकने के बाद बल्लेबाजी करने आये यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 21 ओवर में विलियम ओरुर्क ने यशस्वी जायसवाल (13) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते गये। ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक (20) रन बनाये। आलम यह था कि भारत के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारत की पूरी टीम 31.2 ओवर में 46 के स्कोर पर सिमट गई।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

भारत पहली पारी...

बल्लेबाज...........................................................रन
यशस्वी जायसवाल कैच पटेल बोल्ड ओरूर्क..............13
रोहित शर्मा बोल्ड साउदी........................................02
विराट कोहली कैच फिलिप्स बोल्ड ओरूर्क.................00
सरफराज खान कैच कॉन्वे बोल्ड हेनरी......................00
ऋषभ पंत कैच लेथम बोल्ड हेनरी............................20
के एल राहुल कैच ब्लंडल बोल्ड ओरूर्क....................00
रवींद्र जडेजा कैच पटेल बोल्ड हेनरी..........................00
रवि अश्विन कैच फिलिप्स बोल्ड हेनरी.......................00
कुलदीप यादव कैच सब.(एम जी ब्रेसवेल)बोल्ड हेनरी..02
जसप्रीत बुमराह कैच हेनरी बोल्ड ओरूर्क....................01
मोहम्मद सिराज नाबाद............................................04
अतिरिक्त...............................................चार रन

कुल 31.2ओवर में 46 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-9, 2-9, 3-10, 4-31, 5-33, 6-34, 7-34, 8-39, 9-40, 10-46

न्यूजीलैंड गेंदबाजी..

गेंदबाज..........ओवर..मेडन..रन..विकेट
टिम साउदी........6......4.....8.....1
मैट हेनरी........13.2....3.....15....5
विलियम ओरूर्क..12....6.....22...4

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी