भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोई सुरक्षा व्यवस्था की चिंता को कोरा बताकर उसे धता बता दिया है। बोर्ड ने यह कहा है कि पाकिस्तान टीम को भारतीय जमीन पर कोई खतरा नहीं है। यह वनडे विश्वकप 2023 में भी देखा गया था जब पाकिस्तान के लिए हैदराबाद में आधा होटल बुक कर दिया गया था।
दरअसल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हायब्रिड मॉडल अपनाया गया है जिसमें भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। लेकिन पाकिस्तान भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी यह ही मॉडल चाहता है। भारत ने आज रुख साफ कर दिया कि यह महज एक जिद्द है और भारत में पाक को लेकर कोई सुरक्षा व्यवस्था का खतरा नहीं है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए सहमत हो गए हैं और इसी के साथ अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान की मीडिया ने जारी रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगले वर्ष 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बुलाई गई बैठक में हाइब्रिड मॉडल पर आम सहमति बनी।
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट मेें कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अगले तीन वर्षों में सीमा के दूसरी ओर आयोजित होने वाले टूर्नामेंटों में भी अपनी टीम के लिए इसी हाइब्रिड मॉडल को लागू करना चाहेगा।
पीसीबी ने इस तरह के मॉडल पर सहमति जताई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में उससे किसी भी तरह के एहसान की उम्मीद न करे।
BCCI CLEAR MESSAGE TO ICC
- BCCI has sent a clear message to the ICC brass regarding PCB's demands (About Pakistan playing in neutral venues in future) as there is no security threat in india & hence no question of accepting such an arrangement". [The Telegraph] pic.twitter.com/YoBVpf04eI
रिपोर्ट में कहा है कि पीसीबी आईसीसी को इस बात की पक्की गारंटी चाहता है कि भविष्य में भी इस हाइब्रिड मॉडल को अक्षरशः लागू किया जाएगा और कोई भी पाकिस्तानी टीम आईसीसी स्पर्धा के किसी भी मैच को खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी और इसी तर्ज पर भारतीय टीम भी पाकिस्तान नहीं आएगी”
पीसीबी के एक सूत्र ने डॉन को बताया कि आईसीसी ने दोनों क्रिकेट बोर्ड से आपसी समझ के आधार पर फैसला करने को कहा है।