विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया
रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (14:41 IST)
विशाखापत्तनम। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 63.5 ओवर में 191 रनों पर समेट दिया।
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य मिला था। मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा की गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज पस्त हो गए। शमी ने 4 और जडेजा ने 4 विकेट लिए।
टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 323 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य दिया था। (Photo courtesy : BCCI Twitter)