अश्विन ने 130 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्होंने लाहिरु गामेगे को 'दूसरा' पर आउट करके श्रीलंकाई पारी का अंत किया। जीत के बाद टीम ने कोई जश्न नहीं मनाया और खिलाड़ियों ने बस अश्विन को हाथ मिलाकर बधाई दी। श्रीलंका के लिए सिर्फ कप्तान दिनेश चांदीमल (61) कुछ देर टिक सके, बाकी बल्लेबाजों में वह माद्दा ही नजर नहीं आया, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी होता है।