इंदौर में भारत-श्रीलंका टी-20 मैच की तैयारियां शुरू

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (23:31 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट की बहार आने वाली है। यहां पर ‍22 दिसम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच के सिलसिले में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
 
मंगलवार के दिन श्रीलंका क्रिकेट ऑपरेशन हेड चांडिमा मापाटुना ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ होलकर स्टेडियम और होटल की व्यवस्था का जायजा लिया। श्रीलंकाई मेहमान तमाम तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। चांडिमा को स्टेडियम का अवलोकन एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित और सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने करवाया।
 
सनद रहे कि होलकर स्टेडियम अब तक 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के साथ ही एक टेस्ट मैच भी आयोजित कर चुका है। आईपीएल मैचों के अलावा यह पहला प्रसंग है कि जबकि यहां पर कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
इंदौर की शालीन क्रिकेट परंपरा और क्रिकेटप्रेमियों के जुनून को देखते हुए बीसीसीआई लगातार मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मैच अलॉट कर रहा है। पिछले महीने 24 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था, जिसे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमाया था।
 
इंदौर का होलकर स्टेडियम टीम इंडिया के लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। यहां पर भारत ने इंग्लैंड को दो बार, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक बार वनडे मैचों में हराया है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी यहीं पर जीती थी।
 
28 हजार 900 दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में जब भी कोई मैच होता है, तब दर्शकों का जुनून देखते ही बनता है। 22 दिसम्बर को जब भारत और श्रीलंका की टीमें इस स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेलने उतरेंगी, तब निश्चित ही क्रिकेट का उन्माद अपने चरम पर पहुंच जाएगा। (वेबदुनिया न्यूज) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी