नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली के रिकार्ड लगातार दूसरे दोहरे शतक और रोहित शर्मा के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में अपनी 536 रन बनाकर घोषित कर दी। मैच से जुड़ी हर जानकारी... भारत-श्रीलंका टेस्ट का स्कोरकार्ड
* दिलरुआन परेरा (42) आउट, जडेजा ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता
* ईशांत ने दिया श्रीलंका को दूसरा झटका, डी सिल्वा आउट
* मोहम्मद शमी ने करुणारत्ने को रिद्धीमान साहा के हाथों झिलवाया।
* श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, करुणारत्ने पहली ही गेंद पर आउट।
* भारत ने अपनी पहली पारी 536 रन बनाकर घोषित की।
* भारत का सातवां विकेट गिरा, कोहली 243 रन बनाकर आउट।
* भारत का छठ विकेट गिरा, अश्विन 4 रन बनाकर आउट।
* मैच दोबारा शुरू होने पर गेंदबाज और विकेटकीपर को छोड़कर श्रीलंका के सभी खिलाड़ी मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आए।
* श्रीलंका की टीम के अधिकांश खिलाड़ी लंच के बाद मास्क पहनकर उतरे जिसके बाद खराब वायु गुणवत्ता के कारण लगभग 17 मिनट तक खेल रोकना पड़ा।
* मैच रैफरी डेविड बून ने हालांकि डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद मैच दोबारा शुरू कराने का फैसला किया।
* लंच तक भारत का स्कोर 500/5
* लंच से पहले भारत का पांचवा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 65 रन बनाकर संदाकन की गेंद पर आउट।
* रोहित शर्मा का अर्धशतक।
* कोहली ने 238 गेंदों पर बनाए 201 रन।
* श्रंखला में कोहली का दूसरा दोहरा शतक, करियर का यह छठा दोहरा शतक।
* कोहली की कप्तानी पारी, फिर बनाया दोहरा शतक।
* विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।
* खेल के पहले दिन का आकर्षण मुरली विजय और विराट कोहली की शतकीय पारियां रही।