धर्मशाला वन-डे में भारत की शर्मनाक हार

रविवार, 10 दिसंबर 2017 (20:20 IST)
धर्मशाला। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (13 रनों पर 4 विकेट) के बाद बल्लेबाजों के  शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने यहां रविवार को मेजबान भारत को पहले वनडे में 7  विकेट से हराकर 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
 
 
मेहमान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए भारत को 38.2 ओवरों में 112  रनों पर समेट दिया और फिर 20.4 ओवरों में 3 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत  लिया। श्रीलंका के लिए उपुल थरंगा ने 46 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 49, विकेटकीपर  निरोशन डिकवेला ने 24 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 26 और एंजेलो मैथ्यूज ने  42 गेंदों पर 5 चौकों के सहारे नाबाद 25 रन बनाए। 
 
दानुष्का गुणातिल्का (1) और लाहिरू तिरिमाने (0) पर आउट हुए। मैथ्यूज ने थरंगा के  साथ तीसरे विकेट के लिए 46 और डिकवेला के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन की  अविजित साझेदारी की। 
 
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 42 रनों पर 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 रनों पर 1  विकेट और हार्दिक पांड्या ने 39 रनों पर 1 विकेट हासिल किया। इससे पहले तेज गेंदबाज  सुरंगा लकमल (13 रनों पर 4 विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के करिश्माई प्रदर्शन  की बदौलत श्रीलंका ने भारत को 112 रनों पर ढेर कर दिया और 20.4 ओवरों में 3 विकेट  पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
 
मेहमान श्रीलंका के कप्तान तिषारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला  किया और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारत को  38.2 ओवरों में 112 रनों पर समेट दिया। भारत का वनडे इतिहास में यह 5वां न्यूनतम  स्कोर है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (65) को छोड़कर भारत के सिर्फ 2 बल्लेबाज  कुलदीप यादव (19) और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
 
भारत से टेस्ट सीरीज 0-1 से हारने के बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने यहां कमाल की वापसी  की और 16 रनों के अंदर ही मेजबान टीम के 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया।  लकमल ने इन 5 विकेटों में से 3 विकेट निकाले। वनडे इतिहास में यह पहला मौका है,  जब किसी भी टीम ने 16 रन के अंदर ही अपने पहले 5 विकेट गंवाए हैं।
 
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार  खेलने उतरी भारतीय टीम ने 29 रन तक आते-आते अपने 7 विकेट गंवा दिए। वह तो  भला हो पूर्व 'कैप्टन कूल' धोनी का जिन्होंने संयम से खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा  किया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
 
धोनी ने हार्दिक के साथ 6ठे विकेट के लिए 12, कुलदीप के साथ 8वें विकेट के लिए 41,  जसप्रीत बुमराह के साथ 9वें विकेट के लिए 17 और युजवेंद्र चहल के साथ आखिरी विकेट  के लिए 25 रनों की साझेदारी कर भारत को 112 रनों तक पहुंचाया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी