ICC टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल पर भारत दूसरे स्थान पर, इंग्लैंड चौथे पर फिसला

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (16:42 IST)
चेन्नई:भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मंगलवार को 317 रन के बड़े अंतर से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की और इसके साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

 
भारत पहले टेस्ट में हार के बाद पहले से चौथे स्थान पर खिसक गया था जबकि इंग्लैंड चौथे से पहले स्थान पर पहुंच गया था। दूसरे टेस्ट में जीत के बाद भारत अब चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड पहले से चौथे स्थान पर खिसक गया है।
 
चार मैचों की सीरीज के शेष दो मैच अब अहमदाबाद में होने हैं। भारत को इन दो टेस्टों में एक में जीत और एक ड्रा टेस्ट चैंपियनशिप के जून में लॉर्ड्स मैदान में होने वाले फ़ाइनल में पहुंचा देगा जबकि इंग्लैंड को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए दोनों मैचों मैं जीत हासिल करने की जरूरत है।
 
न्यूज़ीलैंड का फाइनल में स्थान सुरक्षित है। यदि यह सीरीज 1-1 या 2-2 से ड्रा होती है या फिर इंग्लैंड इसे 2-1 से जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोषणा की थी कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो फाइनलिस्ट का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर तय किया जाएगा, जिसे आईसीसी बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी थी। आईसीसी की त्रैमासिक बैठक में अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने इस नए नियम की सिफारिश की थी।
 
 
इस फैसले के कारण भारत को अपना पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाना पड़ा था। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण रद्द और स्थगित की गई कई टेस्ट सीरीज की वजह से डब्ल्यूटीसी का कार्यक्रम प्रभावित हुआ था। इस वजह से आईसीसी इस नतीजे पर पहुंचा था।(वार्ता)
 
फाइनल के लिए समीकरण:
 
भारत (प्रतिशत अंक 69.7) फ़ाइनल के लिए 2-1 या 3-1 से सीरीज जीतना जरूरी
ऑस्ट्रेलिया (प्रतिशत अंक 69.2) भारत इंग्लैंड सीरीज 1-1, 2-2 या इंग्लैंड की 2-1 से जीत
 
इंग्लैंड (प्रतिशत अंक 67.0) 3-1 से सीरीज जीतना जरूरी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी