INDvsWI सीरीज जीती टीम इंडिया लेकिन WTC चक्र में ड्रॉ पड़ सकता है भारी

मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (12:29 IST)
INDvsWI भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच सोमवार को यहां पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण आखिर में ड्रॉ समाप्त हो गया।भारत ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती लेकिन बारिश ने उसकी क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी।

मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह से ही मूसलाधार बारिश होती रही जिसके कारण खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही समय बिताना पड़ा। लंच के निर्धारित समय से कुछ देर पहले बारिश रुक गई और बादल भी छंट गए जिसके बाद अंपायरों ने भारतीय समयानुसार 11 बजकर 10 मिनट पर खेल शुरू करने की घोषणा की।

अभी खिलाड़ी मैदान पर उतर पाते कि बादल घिर आए और बारिश होने लगी। अंपायरों ने इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से भारतीय समयानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मैच ड्रॉ समाप्त करने की घोषणा की। इस बीच जब बारिश थम रखी थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देकर समय बिताया।

मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से अभी 289 रन पीछे है।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल 24 रन पर खेल रहे थे।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था।

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी। सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (नाबाद 52) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।अब इन दोनों टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखलाएं खेली जाएंगी।

No play on the final day in Trinidad as the second Test between the West Indies and India ends in a draw.#WTC25#WIvIND: https://t.co/4hUd6BPlKw pic.twitter.com/9TD5qbvg4l

— ICC (@ICC) July 24, 2023
ड्रॉ के कारण भारत ने खोए 4 अंक

मुकाबला ड्रॉ होने के कारण भारत और वेस्ट इंडीज ने चार-चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक अर्जित किये। भारत (66.67 प्रतिशत अंक) इस समय WTC तालिका में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि विंडीज तालिका में पांचवें स्थान पर है।

वेस्टइंडीज के सामने भारत 2-0 की जीत से कम कुछ भी नहीं चाह रहा था लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया। सीरीज भले ही भारत के पक्ष में हो लेकिन यह ड्रॉ भारत को अंत में परेशान कर सकता है जब जुलाई 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीमों में पहले दो नंबर के लिए जद्दोजहद होगी। भारत के दो विदेशी दौरे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों से है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी