WTC के अगले चक्र की शुरुआत में भारत इंग्लैंड से खेलेगा 5 टेस्ट मैच, ऐसा है शेड्यूल

WD Sports Desk

गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (16:27 IST)
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अपने अगले चक्र का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ करेगी, जिसका शुरुआती मुकाबला 20 जून को तेज गेंदबाजों अनुकूल हेडिंग्ले में होगा।

अगला डब्ल्यूटीसी चक्र 2025 से 2027 तक चलेगा और यह वर्तमान चक्र के फाइनल के ठीक बाद शुरू होगा। मौजूदा डब्ल्यूटीसी फाइनल भी इंग्लैंड में खेला जायेगा।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रणनीतिक रूप से उन स्थानों पर मैच रखे हैं जहां इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों को विशेष लाभ मिलेगा। दूसरा टेस्ट दो से छह जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा।

Test Cricket is Back #IndvsEng Test schedule#BBNaija #WannixHandi #BigBrotherNaija #LaCasaDeLosFamososMx #LCDLFMX2 #NaneNane #NaneNaneMarch #nadiedicenada pic.twitter.com/ypu1I1XzGw

— Sakthivel R (@sakthivel_90) August 22, 2024
तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स मैदान पर होगा, जबकि मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड 23 से 27 जुलाई के बीच चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा। यह दौरा 31 जुलाई से चार अगस्त तक ओवल में अंतिम टेस्ट के साथ समाप्त होगा।

श्रृंखला के पहले और दूसरे टेस्ट में एक सप्ताह जबकि तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिनों का अंतराल है ताकि खिलाड़ियों को तरोताजा होने का पूरा मौका मिल सके।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी