भारत की यहूदी क्रिकेट टीम इजरायल की धरती पर खेलेगी क्रिकेट टूर्नामेंट

गुरुवार, 16 जून 2022 (15:30 IST)
मुंबई: भारत और इजराइल के बीच कई समय से सौहार्द पूर्ण संबंध बने हैं खासकर तबसे जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने थे।व्यापार, सेना के बाद अब खेल में भी दोनों देशों के बीच में घनिष्ठता स्थापित करने के लिए कदम उठाया गया है।

भारत की जूइश (यहूदी) क्रिकेट टीम इज़राइल के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय यहूदी खेल आयोजन, विश्व मैकाबिया खेलों में हिस्सा लेगी। मध्य-पश्चिम भारत में इज़राइल के महावा‌‌णिज्यदूत कोबी शोशानी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।गौरतलब है कि क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है लेकिन इजरायल में अभी यह शिशुअवस्था में है। इजरायल अब तक सिर्फ 2-3 खेलों में ही अपनी छाप छोड़ चुका है, उनमें से एक फुटबॉल है। अब इजरायल क्रिकेट के मूल ढांचे को विकसित करने में लगा है जिसमें भारत से उसको सबसे बड़ी मदद मिल सकती है।

श्री शोशानी ने ट्वीट कर कहा, “हां, हम कर सकते हैं! जूइश क्रिकेट टीम सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय यहूदी खेल आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये इज़राइल जाएगी। यहूदी समुदाय के प्रमुखजन, आपके योगदान के लिये आपका आभार। भारत में स्वर्ण लेकर लौटें!”

Yes We Can! The Jewish Cricket Team will fly to Israel to represent India in the the biggest International Jewish Sport event.
Thank you the heads of the Jewish communities for your contributions. Bring the gold medal to India! pic.twitter.com/rkcsYhI9ZU

— Kobbi Shoshani

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी