मैच प्रिव्यू: पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर विश्वकप का शानदार आगाज करना चाहेगा भारत

शनिवार, 5 मार्च 2022 (12:48 IST)
माउंट मोनगानुई: महिला वनडे विश्वकप शुरु होने से पहले भारतीय टीम का खासा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। टीम को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड से 4-1 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि वार्मअप मैच भारत ने जीते लेकिन उसे टूर्नामेटं में एक बड़ी जीत की दरकार है जो उसे पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिलने की संभावना है।

संभावना प्रबल इस कारण भी है क्योंकि भारत ने आज तक विश्वकप में ही नहीं द्विपक्षीय या त्रिकोणीय श्रंखला में भी पाकिस्तान से हार का मुंह नहीं देखा है। यह भारत की पूरी टीम के लिए फॉर्म में वापसी का सुनहरा मौका होगा।

पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला टीम गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखकर रविवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

एक महीने से न्यूजीलैंड में है टीम इंडिया

भारत 2005 और 2017 में उप विजेता रहा और इस बार वह खिताब से कम कुछ नहीं चाहता है। विशेषकर तब जबकि उसकी दो स्टार खिलाड़ी कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपना आखिरी विश्व कप खेल रही हैं।भारतीय टीम एक महीने पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गयी थी और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है।

भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि हाल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज अपेक्षानुसार खेल नहीं दिखा पाये। भारतीय बल्लेबाजों ने दो अभ्यास मैचों सहित पिछले सात में पांच मैचों में 250 से अधिक स्कोर बनाया जो कि टीम के लिये अच्छा संकेत है।

लेकिन गेंदबाज नहीं चल पाये जिससे भारत को न्यूजीलैंड से श्रृंखला 1-4 से गंवानी पड़ी। वह दो मैचों में 270 रन से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाया। पांचवें मैच में हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। मिताली को उम्मीद है कि उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

मिताली ने कहा, ‘‘पिछले मैचों से हम आत्मविश्वाास हासिल कर सकते हैं। परिस्थितियों के अनुसार खेलना महत्वपूर्ण है।’’

तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई विश्वसनीय झूलन करेगी जिन्होंने हमेशा की तरह विकेट निकालने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है लेकिन मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह को और बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है।

स्पिनर दीप्ति शर्मा द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थी, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने अभ्यास खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता महत्वपूर्ण होगी।

हरमनप्रीत कौर की सही समय पर फॉर्म में वापसी भारत के लिये सकारात्मक संकेत है लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर दबाव होगा क्योंकि वह रन बनाने के लिये जूझ रही हैं। भारत को उनसे और स्मृति मंधाना से अच्छी शुरुआत की दरकार रहेगी।

मिताली पर पारी संवारने का जिम्मा होगा जबकि टीम को उम्मीद होगी कि ऋचा घोष अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखेगी।

पाक ने जीते हैं अभ्यास मैच

जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसने विश्व कप में चार बार भाग लिया है जिनमें से तीन बार वह सबसे निचले स्थान पर रहा जबकि एक बार 2009 में सुपर सिक्स में पहुंचा। बिस्माह मारूफ की अगुवाई वाली टीम हालांकि अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश पर जीत से आत्मविश्वास से भरी होगी।
Koo App
1️⃣ squad, 1️⃣ mission & a billion dreams - united by #HamaraBlueBandhan, a special bond between #WomenInBlue & the fans! Are you ready to join us & cheer for #TeamIndia in the ICC Women’s World Cup 2022? ICC #CWC22 | #PAKvIND | Mar 6, 6:30 AM | Star Sports 2/2HD/3/Disney+Hotstar - Star Sports India (@StarSportsIndia) 4 Mar 2022
टीम इस प्रकार हैं :

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह।

पाकिस्तान: आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, नशरा संधू।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और ओटीटी पर हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी