आखिरी विकेट बना सिरदर्द, ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रनों की लीड

WD Sports Desk

रविवार, 29 दिसंबर 2024 (13:04 IST)
IND vs AUS Boxing Day Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रनों की लीड हो चुकी है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट खोकर 228 है, एक वक्त था जब उनका स्कोर 91 पर 6 विकेट था लेकिन इसके बाद टेलेंडर्स ने भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम करना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली।

नाथन लायन (Nathan Lyon) ने 54 गेंदों में 41 रन बनाए और उनके साथ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के अब तक 119 गेंदों का सामना कर लिया है। दोनों आखिरी विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

इस से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे और भारतीय टीम 369 रन बनाकर सिमट चुकी थी। बुमराह अब तक 4 विकेट ले चुके हैं, इस सीरीज में हमेशा मैदान पर अकेले पड़े बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज ने दिया जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।

Test में 300+ चेस करते हुए भारत 3 बार ही जीता है :

403 vs WI, Port of Spain (1976)
387 vs ENG, Chennai (2008)
328 vs AUS, Brisbane (2021)#INDvAUS #AUSvIND

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 29, 2024

ALSO READ: नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने बेटे के सपने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के तानों को किया अनसुना

Boxing Day Test : क्या यहां से भारत जीत पाएगा?#INDVsAUS #BoxingDayTest #JaspritBumrah pic.twitter.com/W89U2jd0d6

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 29, 2024

एक वक्त तक लग रहा था कि अगर लीड कम की होती है भारत के लिए मैच जीतना थोड़ा आसान होगा लेकिन आखिरी विकेट की पार्टनरशिप ने फैंस की उमीदों को कम कर दिया है, देखें X (पूर्व Twitter) पर रिएक्शन 

If the pitch is still so good that their number 10 and 11 are able to play 50+ deliveries without much discomfort, I would be mighty pissed if our top order batters once again get out to bad shots. Also, the drops have hurt us so bad. Could have easily been a ~250 target.

— TheRandomCricketPhotosGuy (@RandomCricketP1) December 29, 2024

Only 2 results possible:
1. Boland and Lyon make 200 run stand till 2 sessions and we get all out in the last
2. They declare overnight and we fold inside 1 session
We will be disgraced in anyways

— Udit (@udit_buch) December 29, 2024

Our bowlers dominated Day  and got us right back in the game! 

Tomorrow’s plan? Snag the last  batsmen early and prepare for an epic chase! Stay tuned, Day  is set to be an absolute thriller! #PlayBold #AUSvIND pic.twitter.com/P1XHavH3ob

— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 29, 2024

Rohit Sharma's plan to get wickets:

- bowl Bumrah.
- if that doesn't work bowl Bumrah after 20 mins.
- Siraj for fun. Then Bumrah.
- as a back up, Bumrah from the other end.

— Sorabh Pant (@hankypanty) December 29, 2024

Name this duo. pic.twitter.com/ul4nmOjZsz

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 29, 2024

ALSO READ: सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी