IND vs AUS : तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई

WD Sports Desk

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (13:36 IST)
India vs Australia Pink Ball Test : अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पहले सत्र में तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने शुक्रवार को गुलाबी गेंद के दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय तक चार विकेट पर 82 रन बनाए।
 
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत एक विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज राहुल (64 गेंद पर 37 रन) और विराट कोहली (आठ गेंद पर सात रन) को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया।
 
राहुल और शुभमन गिल (51 गेंदों पर 31 रन) ने इससे पहले दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।
 
भारत के लिए स्थिति तब और खराब हो गई जब स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने लय हासिल कर चुके गिल को LBW करके भारत को चौथा झटका दिया।
 
भारत ने इस बीच 12 रन पर 3 विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर 69 रन से चार विकेट पर 81 रन हो गया।


ALSO READ: IND vs AUS : मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल से लिया बदला, फैंस ने मीम्स बनाकर किया ट्रोल
चाय के ब्रेक के समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक रन बनाकर क्रीज पर थे जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चार रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।
 
इससे पहले भारत ने अच्छी घास वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहली ही गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया जो स्टार्क की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हुए।
 
अंगूठे की चोट से उबरने के बाद एकादश में वापसी कर रहे गिल ने शुरू से ही पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की जबकि राहुल ने 21 गेंद खेलने के बाद तेजी से रन बनाए।
 
गिल के बल्ले से निकले पांच में से चार चौके स्टार्क की गेंद पर आए जिन्होंने कई बार थोड़ी ज्यादा फुल या शॉर्ट गेंद फेंकी। भारतीय बल्लेबाज की पारी का मुख्य आकर्षण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर ऑफ ड्राइव और कवर ड्राइव से जड़े चौके थे।
 
दूसरे छोर पर मौजूद राहुल बिना रन बनाए ही लौट जाते अगर बोलैंड अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर ओवरस्टेप नहीं करते। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने स्लिप में राहुल को दूसरा जीवनदान दिया।
 
खाता खोलने के बाद राहुल ने आक्रामक होकर खेला। उन्होंने बोलैंड की गेंद पर कुछ अच्छे शॉट लगाए।
 
भारत पहले सत्र में मजबूत स्थिति की ओर बढ़ रहा था लेकिन स्टार्क ने लगातार ओवरों में राहुल और कोहली को शॉर्ट गेंदों पर स्लिप में कैच कराया जबकि बोलैंड ने गिल को पगबाधा कर दिया।  (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी