India vs Bangladesh 1st T20 Match Preview : बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत को उनके खिलाफ 3 T20 मैच खेलने है। इस छोटे प्रारूप में भारत का नेतृत्व करेंगे सूर्यकुमार यादव। पहला मैच ग्वालियर के नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पहले ग्वालियर में इस्तेमाल किया जाने वाला वेन्यू था।
कैसी होगी भारत बनाम बांग्लादेश पहले T20 मैच की पिच?
(IND vs BAN 1st T20 Pitch Report)
यहां 9 तैयार पिचें हैं, जिनमें मुख्य पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है। लाल मिट्टी की इस पिच पर अच्छी उछाल और गति होगी। यह पिच शुरुआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद करेगी उसके बाद बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाएगा।