IND vs ENG : दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम को झटका, पहले मैच का हीरो हुआ चोटिल

WD Sports Desk

शनिवार, 25 जनवरी 2025 (11:38 IST)
India vs England 2nd Match Abhishek Sharma :  भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लगी जब शुक्रवार को नेट सत्र में कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया। इसके बाद अभिषेक की मैदान पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने जांच की और फिर टखने को आराम देने के लिए उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया।
 
पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की।



ALSO READ: IND vs ENG : क्या शमी होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? कैसी होगी चेन्नई की पिच? जानें सभी कुछ

चौबीस वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया।
 
कोलकाता में पहले मैच में अभिषेक ने 79 रन की तेज पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।
 
अगर अभिषेक को शनिवार को होने वाले मैच से बाहर बैठना पड़ता है तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) या ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को अंतिम एकादश (Playing 11) में शामिल करने का विकल्प है।
 
ऐसी स्थिति में तिलक वर्मा को संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है
 
कोलकाता में पहला मैच सात विकेट से जीतकर भारत पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी