भारतीय टीम मैच भले ही हार गई, लेकिन दो खिलाड़ियों केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बेहतरीन पारी खेल कई रिकार्ड्स तोड़ डाले। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर ऋषभ पंत को पहले क्यों नहीं खिलाया गया।
विजय मांजेकर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा के बाद ऋषभ पंत चौथे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बनें, जिन्होंने एशिया के बाहर टेस्ट में शतक लगाया। यह चौथी बार है जब टेस्ट मैच की चौथी पारी में दो भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया।
कपिल देव, इरफान पठान और हरभजन सिंह के बाद ऋषभ पंत चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बनें, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक छक्का लगाकर शतक पूरा किया। इसके अलावा ऋषभ पंत सातवें ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं, जिसने टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक बनाया।