Virat Kohli Knee Problem IND vs ENG : दाएं घुटने में दर्द के कारण विराट कोहली गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए लेकिन समस्या की गंभीरता अभी फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मौजूदा श्रृंखला के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच गया है और टीम पहले से ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उपलब्धता को लेकर संदेह से जूझ रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) में शुरू होगी जबकि भारत 20 फरवरी से दुबई में अपने सभी मैच खेलेगा।
टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि कोहली की घुटने की चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के बाकी दो मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। दूसरा मैच नौ फरवरी को कटक में होगा और इसके बाद 12 फरवरी को अहमदाबाद में श्रृंखला का अंतिम मैच होगा।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय यह कहकर सभी को हैरान कर दिया, दुर्भाग्य से कोहली नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात से दाएं घुटने में परेशानी हो रही है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हमेशा की तरह कम जानकारी देने का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए एक पंक्ति का बयान दिया जिसमें रोहित द्वारा कहे शब्दों से ज्यादा कुछ नहीं था।
बोर्ड के अपडेट में कहा गया है, विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के कारण पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
समझा जाता है कि कोहली बुधवार को नेट सत्र के दौरान इस असुविधा के कारण लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मैच से पहले बृहस्पतिवार को जब वह शटल स्प्रिंट करने के लिए बाहर आए तो उनके दाहिने घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी।
वह सहज नहीं दिखे और थोड़ा लड़खड़ाते रहे थे। फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन उनकी हरकतों पर कड़ी नजर रख रहे थे।
छत्तीस साल के खिलाड़ी को अभी तक स्कैन के लिए नहीं ले जाया गया है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जांच के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे या अगले मैच के लिए टीम के साथ कटक जाएंगे। (भाषा)