चैंपियन्स ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, यह तूफानी पेसर बाहर

WD Sports Desk

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (15:12 IST)
दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को कमर में जकड़न की परेशानी के बाद पाकिस्तान में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।

प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी करते समय कोएत्जी को कमर में जकड़न की समस्या पाये जाने पर चिकित्सा दल के निरीक्षण के बाद गंभीर चोट के लक्षणों को देखते हुए उन्हें एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।

PLAYER UPDATE

Proteas fast bowler Gerald Coetzee has been ruled out of the upcoming tri-nation One-Day International (ODI) series against Pakistan and New Zealand.

The 24-year-old experienced tightness in his groin while completing his 10 overs at training on Wednesday… pic.twitter.com/3vr175kK4z

— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 5, 2025
इससे पहले दिन में दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद कोच रॉब वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें कोएत्जी भी शामिल हैं। इस टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ी को भी जगह दी हैं, लेकिन आने वाले सप्ताहांत में एसए-20 के समाप्त होने के साथ ही इसमें बदलाव होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कोएत्जी की जगह कॉर्बिन बॉश और लूथो सिपामला में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी