टेस्ट मैच के चौथे दिन मोहम्मद शमी ने ऑली पोप को आउट उट स्विंग गेंद फेंकी, जिसे ड्राइव करने की कोशिश में पोप गेंद को बल्ले का किनारा लगा बैठे और गेंद स्लिप में तेज रफ्तार से गई। जिसे थर्ड स्लिप में खड़े कोहली ने बेहद ही खास अंदाज में डाइव लगाकर लपक लिया।