IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस कारण पहला मैच हो सकता है ड्रा

WD Sports Desk

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (15:42 IST)
India vs New Zealand 1st Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा लेकिन स्थिति को देख लगता है कि यह मैच ड्रा होगा। भारतीय टेस्ट टीम बांग्लादेश का 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ़ करके बड़े ही आत्मविश्वास के साथ आ रही है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में सबसे ऊपर विराजमान हैं, वहीं न्यूजीलैंड श्रीलंका से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हार कर आ रही है और WTC टेबल पर छठे स्थान पर है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की दृष्टि से उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मैच है।


उन्हें भारत के खिलाफ एक नए कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) लीड करेंगे, श्रीलंका से शर्मनाक हार के बाद तेज गेंदबाज टीम साऊदी (Tim Southee) कप्तानी से हट गए थे। 
 
 
ड्रा हो सकता है मैच 
बेंगलुरु में काफी तेज बारिश की संभावना है और मैच पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। मंगलवार को भी भारी बारिश की वजह से मैदान में प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा था। अगले 5 ही दिन वहां बारिश हो सकती है जिसके चलते यह मैच ड्रा हो सकता है।  
 
मैच के पहले दो दिनों में, मौसम विभाग आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की 40 प्रतिशत से अधिक संभावना की भविष्यवाणी कर रहा है।
 
शुक्रवार, 18 अक्टूबर को कर्नाटक की राजधानी में बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बारिश की 67 प्रतिशत संभावना है। शनिवार को चौथे दिन मौसम में सुधार होने की उम्मीद है और बारिश की केवल 25 प्रतिशत संभावना है, हालांकि एक और दिन बादल छाए रहेंगे।
 
चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है, अगर तेज बारिश नहीं होती है तो मैच में इतनी बाधा नहीं आएगी लेकिन मौसम की भविष्यवाणी के मुताबिक इंद्रदेव इतने मेहरबान नहीं होंगे। 

ALSO READ: IND vs NZ 1st Test : कैसी होगी बेंगलुरु की पिच? किस संयोजन के साथ उतरेगी भारतीय टीम? जानें सभी कुछ

16 अक्टूबर: बारिश की 41% संभावना
 
17 अक्टूबर: बारिश की 40% संभावना
 
18 अक्टूबर: बारिश की 67% संभावना
 
19 अक्टूबर: बारिश की 25% संभावना
 
20 अक्टूबर: बारिश की 40% संभावना


टेस्ट क्रिकेट में IND बनाम NZ आमने-सामने 
(India vs New Zealand Head To Head in Tests)
 
कुल मैच खेल गए: 62
 
भारत जीता: 22
 
न्यूज़ीलैंड जीता: 13 
 
ड्रा: 27
 
टीमें :
 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप ।
 
न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान ), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी।

लाइव स्ट्रीमिंग: JioCinema ऐप और वेबसाइट 
 
सीधा प्रसारण: Sports 18 चैनल
 
मैच का समय : सुबह 9 . 30 से।


ALSO READ: मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी अपडेट, रोहित शर्मा ने बताया उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाएगा या नहीं

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी