INDvSA : टी-20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, को‍हली ने शेयर किया फोटो

रविवार, 22 सितम्बर 2019 (10:40 IST)
बेंगलुरू। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरू में खेला जाएगा। भारत सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है, ऐसे में भारत की कोशिश रहेगी कि वे इस मैच को भी जीतकर पहली बार अपने घर पर द. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीते। टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। ऐसे में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे।
 
द्रविड़ ने विराट कोहली से भी मुलाकात की जिसकी फोटो कप्तान कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो में द्रविड़ टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान विराट कोहली से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। राहुल द्रविड़ बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच हैं। 
यही कारण है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। इससे पहले BCCI ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें द्रविड़ और टीम इंडिया के कोच शास्त्री से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे थे।
 
ALSO READ: टी-20 वर्ल्ड कप में युवाओं के चयन को लेकर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान
 
पिछले मैचों को देखते हुए बेंगलुरु में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान विराट ने शानदार अर्द्धशतक बनाते हुए भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई थी। (Photo courtesy : Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी