बेंगलुरू। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरू में खेला जाएगा। भारत सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है, ऐसे में भारत की कोशिश रहेगी कि वे इस मैच को भी जीतकर पहली बार अपने घर पर द. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीते। टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। ऐसे में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ शुक्रवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे।