भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था। कोहली ने 45 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 59 रन बनाए जबकि पंत ने 42 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली, जो उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की।