पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी वन-डे में भारत को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज ने 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। बारिश के कारण मैच को तीन बार रोकना पड़ा। बारिश रुकने पर मैच 50 ओवर से घटाकर 35 ओवर का कर दिया गया। भारत की तरफ से खलील ने 3, मोहम्मद शमी ने 2, जडेजा और चहल ने 1-1 विकेट लिए। क्रिस गेल ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 72 की धमाकेदार पारी खेली।
अपने करियर का संभवत: आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे खेल रहे क्रिस गेल ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की। गेल भारतीय गेंदबाजों की धुनाई के इरादे से ही उतरे थे। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और खलील अहमद सभी की गेंदों पर रन बनाए। स्पिनर युजवेंद्र चहल अकेले भारतीय गेंदबाज थे, जो गेल को बांधकर रख सके।
मैदान से बाहर जाते समय गेल ने अपने हेलमेट को बल्ले के ऊपर लगा दिया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी खड़े होकर उनका अभिवादन किया। गेल ने अपने करियर में 301 मैचों में 25 शतक और 54 अर्द्धशतक की मदद से 10,480 रन बनाए हैं। उन्होंने 103 टेस्ट में 15 शतकीय पारी के दम पर 7,214 रन बनाए हैं।